Loading
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक बीएमसी सहित प्रदेश के 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को चुनाव होंगे जबकि 16 जनवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. मुम्बई। महाराष्ट्र की 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में रविवार को वोटों की गिनती में अधिकतर सीटों पर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।बीजेपी ने 129 सीटों पर जीत दर्ज की है। महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 217 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं महाविकास आघाडी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। इसमें 36 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं हैं, जबकि आठ सीटें उद्धव ठाकरे और सात सीटें शरद पवार गुट को मिली हैं।