Loading
Thursday, September 18, 2025
Login / Register
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
×
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
News
नीतीश बोले-पहले हमारी पार्टी के कुछ लोग गड़बड़ कर देते थे। अब सवाल ही नहीं पैदा होता है
नीतीश बोले-पहले हमारी पार्टी के कुछ लोग गड़बड़ कर देते थे। अब सवाल ही नहीं पैदा होता है
जदयू और भाजपा की दोस्ती टूटनै का प्रसंग
by
Arun Pandey,
September 15, 2025
in
बिहार
संख्या-cm-441 15/09/2025
प्रधानमंत्री के पूर्णिया में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन, शुभारंभ, गृह प्रवेश तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के लाभों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना, 15 सितम्बर, 2025 : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया जिला के सिकन्दरपुर,
एसएसबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, रेलवे, एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि तथा पशुपालन क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, शुभारंभ, गृह प्रवेश तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के लाभों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए आज कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है और आज विमान सेवा की शुरूआत हो गयी है। पूर्णिया अब देश के एविएशन मैप में शामिल हो गया है। मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और उनकी टीम को बिहार में किये गये विकास कार्यों के लिये बधाई देता हूं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं। आप सबका भी बहुत-बहुत अभिनंदन है कि आप सब आदरणीय प्रधानमंत्री जी को सुनने यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जी पूरे देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। ताली बजाकर और हाथ उठाकर उनका स्वागत कीजिए। यह बहुत खुशी की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज पूर्णिया पधारे हैं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा यहां से बिजली, रेलवे, नगर विकास एवं बाढ नियंत्रण से संबंधित 12 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है साथ ही 4 ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। खुशी की बात है कि केंद्रीय बजट से की गई घोषणाओं तथा सबसे बड़ी निवेशवाली पीरपैंती थर्मल पावर परियोजना भी शामिल है। इन सभी विकास योजनाओं की लागत 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इन सभी योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होगा, इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से नमन करता हूं और धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्णिया हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। इसके लिए राज्य सरकार बहुत पहले से प्रयास में थी लेकिन प्रधानमंत्री जी के चलते यह काम जल्द पूरा हो गया। इस हवाई अड्डा के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा बिहार में सब काम कर दिया गया है। हमलोगों से पहले जो सरकार थी उसने कोई काम नहीं किया था। बहुत बुरा हाल था। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को एन०डी०ए० की जो सरकारी बनी थी उसमें जदयू के साथ भाजपा भी थी। हमलोग मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। बीच में गड़बड़ हुआ था इसीलिए उनलोगों को छोड़ दिया गया। पहले हमारी पार्टी के कुछ लोग गड़बड़ कर देते थे। अब सवाल ही नहीं पैदा होता है। भाजपा और जदयू की जो सरकार बनी, उसमें सब काम हुआ। हमलोग मिलकर सारा काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों की राज्य सरकार ने कुछ नये निर्णय लिए हैं। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को पहले मिलनेवाली पेंशन की राशि 400 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इसमें 1 करोड़ 13 लाख लोगों को फायदा हो रहा है। वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई जिसे काफी कम पैसे में दिया गया लेकिन अब हमलोगों ने इस साल तय कर दिया कि अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त में दी जाएगी जिसे जुलाई माह से प्रारंभ कर दिया गया है। वर्ष 2020 में हमलोगों ने तय किया था कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरी दे दी गई है और 10 लाख रोजगार बढ़ते-बढ़ते अब 39 लाख रोजगार हो गया है। इसको भी बढ़ाकर अब 50 लाख से भी ज्यादा करना है। अब हमलोगों ने तय कर दिया है कि आगामी 5 वर्ष में सरकारी नौकरी और रोजगार मिलाकर 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। बिहार में नये उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार के विकास के लिए केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई, 2024 के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है। इसके बाद फरवरी, 2025 के बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का जिम्मा पहले 6 राज्यों को मिल चुका था लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बिहार को यह जिम्मा दिया, जो गौरव की बात है। इन सबके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नमन करता हूं। आज के इस कार्यक्रम में पधारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मैं पुनः अभिनंदन करता हूं। आप देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। यहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। आप सब लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत करें। बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आपलोग भूलिएगा नहीं, राज्य सरकार तो काम कर ही रही है लेकिन केंद्र सरकार का जो सहयोग मिल रहा है उससे बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं,
बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ श्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण निषाद, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दूबे, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
you may also like
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
Advertise