मैट्रिक की परीक्षा 1,525 केंद्रों पर आयोजित की गई
16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी
पटना,04 अप्रैल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बीएसईबी) की ओर मैट्रिक परीक्षा-2021 का परिणाम 05 अप्रैल, 2021 को जारी होगा । शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 5 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे करेंगे . इस मौके पर उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित होंगे.
जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboarodnline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किया था।
