पटना, 10 अक्तूबर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार विधानसभा चुनाव हेतु खेल और खिलाड़ियों के लिए एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर तैयार पुस्तिका का विमोचन आज शाम बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा उनके सरकारी आवास पर किया गया।
इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने एनडीए सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को एक साथ संकलन कर पुस्तिका का रूप दिया है जिसे क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गाँव-गाँव तक लेकर जाएंगे, साथ हीं खिलाड़ी एवं उनके परिवार के सदस्यों को एनडीए सरकार द्वारा खेल खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे।


इसके उपरांत प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि 1985 के बाद एनडीए की सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे पर खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम किया है। एनडीए की सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक राजेश कुमार, ई. रविन्द्र कुमार, अंकुर वर्मा प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव, राजीव रंजन यादव, वेणुगोपाल सिन्हा, क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश कुमार, पटना जिला संयोजक सुमित शर्मा, पटना महानगर प्रवक्ता ई. सौरव कुमार, आशीष सिन्हा, राजन सिंह आदि लोग मौजूद थे।